उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी में हादसा, मिट्टी निकालते समय मलबे में दबीं पांच महिलाएं, एक की मौत
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के फिताडी गांव मिट्टी निकालते समय पांच महिलाएं मलबे में दब गईं। इसमें एक महिला की मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने पांचों महिलाओं सुरी (30) पत्नी विद्वान सिंह, कस्तूरी (33) पत्नी ज्ञान सिंह, सुशीला (35) पत्नी रणवीर सिंह, विपिना (26) पत्नी रामलाल और राजेंद्री (45) पत्नी बहादुर सिंह को मबले से निकाल लिया है।
इनमें से गंभीर रुप से घायल सुरी (30) पत्नी विद्वान सिंह की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाते समय मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस, पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और राजस्व उपनिरीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
कालसी : डंपर खाई में गिरने की सूचना पर रातभर दौड़ती रही पुलिस
स्थानीय थाने से पांच किमी की दूरी पर बोसान बैंड के पास एक डंपर के खाई में गिरने की सूचना पर रातभर दौड़ती रही पुलिस। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि डंपर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें चालक व क्लीनर ने कूदकर जान बचाई, लेकिन चालक ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। किसी ने सोमवार रात में वाहन गिरने की सूचना देकर पुलिस की खूब भागदौड़ कराई।
रात में किसी ने पुलिस को सूचना दी कि बोसान गांव जा रहा डंपर गहरी खाई में गिर गया। रात को ही कालसी थाने की पुलिस, एसडीआरएफ व नायब तहसीलदार एचएच खत्री मौके पर पहुंच गए। जब वह खाई में उतरे तो वहां कोई भी नहीं मिला। थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि खाई में डंपर शनिवार को गिर गया था, लेकिन चालक ने कोई सूचना नहीं दी।
जब उन्होंने खाई में गिरे डंपर के नंबर से मालिक का पता कर बात की तो मालिक ने बताया कि चालक व क्लीनर ने डंपर गिरते समय कूदकर जान बचाई थी, लेकिन गाड़ी गिरने की सूचना पुलिस को नहीं दे पाए। डंपर चकराता क्षेत्र का था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

