Weather
रूट डायवर्सन: पुल पर संभावित खतरे को देखते हुए इस महत्वपूर्ण मार्ग पर रूट डाइवर्ट
उत्तराखंड में चार दिन से मानसून जमकर बरस रहा है जिस कारण तमाम सड़कें बंद हैं तो कई पुल भी टूट चुके हैं। शनिवार को रामनगर रानीखेत मार्ग पर बना एक पुल पूरी तरह टूट गया। पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले, गधेरे उफान पर हैं इस कारण अब कई और पुल भी खतरे की जद में आ गए हैं।
इसी कड़ी में रविवार को हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास बने पुल को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है और पुल कभी भी टूट सकता है। पिछले तीन दिनों से पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते नाले में उफान है इस कारण पानी के तेज बहाव से पुल के दोनों पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में यह पुल कभी भी ढह सकता है।
चकलवा के पास इस पुल पर संभावित खतरे को देखते हुए यहां से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। रूट डायवर्जन के तहत हल्द्वानी से कालाढूंगी या बाजपुर की ओर जाने वाले वाहन इस मार्ग से नहीं गुजरेंगे और वह रुद्रपुर होते हुए जाएंगे।

