क्राइम
उत्तराखंड में जीजा ने रंजिश में साले को गोली मारकर की हत्या, खुद को भी किया घायल
सितारगंज : आपसी मनमुटाव को लेकर सगे जीजा ने खेत में ट्रैक्टर पर गन्ना लोड करवा रहे हैं साले पर पहले तो तलवार से हमला कर घायल कर दिया और इसके बाद रंजीश की आग शांत नहीं हुई तो साले के ऊपर दो राउंड फायरिंग कर उसकी जान ले ली। वही मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी क्राइम ममता वोहरा, सीओ खटीमा समेत स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मौके पर खुद की गोली से घायल बड़े आरोपित को हिरासत में लेकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
सोमवार को ग्राम गागीं गिद्धौर निवासी कुलदीप सिंह 40 पुत्र निर्मल सिंह नानक सागर जलाशय के पास स्थ्ति जीरो बंधा के पास अपने खेत से ट्राली में गन्ना भरवा रहा था। तभी दोपहर करीब दो बजे ग्राम रतनपुर फुलैया थाना खटीमा निवासी सगा फुफेरा बहनोई बलजीत सिंह उर्फ फौजी सोनू अपने नौकर नथ्थों के साथ खेत पर पहुंचा। कुलदीप पर तलवार लहराते हुए वार करना शुरू कर दिया। जिसमें कुलदीप अपने आप को बचाने के प्रयास में घायल हो गए। इसके बाद सोनू ने कुलदीप पर दो राउंड फायरिंग कर उनकी जान ले ली। और खुद को भी एक गोली मार घायल हो गया। वही खेत में गोली चलते ही गन्ना लौट कर रहे मजदूर मौके से भाग खड़े हुए हैं। वही मृतक के स्वजनों को मामले की जानकारी मिलते ही वह रोते बिलखते खेत की ओर दौड़ पड़े।
इधर, सीओ खटीमा बीएस भंडारी एसआई शंकर सिंह बिष्ट एसआई मंजू पवार सितारगंज कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सब को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हत्यारोपी सोनू को हिरासत में लेकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपित के पास से मौके वारदात पर इस्तेमाल किए जाने वाले तमंचे को भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।