उत्तर प्रदेश
UP में बाबा मुल्ले शाह की दरगाह पर चला बुलडोजर, सामाजवादी पार्टी हुई परेशान
जिला प्रशासन की ओर से बिना किसी नोटिस या कानूनी आदेश के बाबा मुल्ले शाह की दरगाह को गिरा दिया गया। इसका समाजवादी पार्टी ने विरोध किया था।
एटा में बाबा मुल्ले शाह द्वारा नष्ट की गई दरगाह: एटा जिले में बाबा का बुलडोजर विवाद में है। कल एटा सिविल लाइन स्थित बाबा मुल्ले शाह दरगाह को जिला प्रशासन की ओर से बिना किसी नोटिस या कानूनी आदेश के ध्वस्त कर दिया गया. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रधानमंत्री अखिलेश यादव ने आज 7 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एटा भेजा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर एटा पहुंचे सात लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर बंद कर दी गई बाबा मुल्ले शाह की दरगाह का निरीक्षण कर मामले की जांच की. प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह के रखवालों, प्रेमपाल सिंह, सोनू कुमार और क्षेत्र के लोगों से बात कर मामले की हकीकत जानी.
अखिलेश यादव को करेंगे रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख प्रदीप यादव, कन्नौज के पूर्व सांसद और दिव्यापुर के वर्तमान सांसद ने कहा कि यह 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर आया है. हम द्वेष से दरगाह को नष्ट करने की कार्रवाई का विरोध करते हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी रिपोर्ट देंगे। चाहे कोई भी धर्म हो, चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद, अगर हम इसे नष्ट करने की कार्रवाई करते हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे। दरगाह या मंदिरों को बिना सबूत के नहीं तोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपनी जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देंगे और बुलडोजर से दरगाह तोड़े जाने का मुद्दा भी विधानसभा में उठाएंगे और विधानसभा की मेज पर रखेंगे.
असंतोषजनक ढंग से बना हुआ
समाजवादी पार्टी के जिला नेता परवेज जुबैरी ने बाबा मुल्ले शाह की दरगाह में सरकार द्वारा बुलडोजर घुसने पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत बुरी बात है और ऐसा नहीं होना चाहिए। यह हमारे बीच बनी एकता को तोड़ने के बारे में था।

