others
इस अनोखे कार्यक्रम में हुई महिलाओं की गोद भराई तो बच्चों का अन्नप्राशन भी हुआ…
हल्द्वानी। चाहे गर्भ में पल रहा बच्चा हो या फिर चाहे मां का नन्हा शिशु या फिर चाहे वहां से बड़े बालक बालिकाएं, सबके लिए यह अनोखा कार्यक्रम था और यहां गर्भवती की गोद भराई हुई तो गर्भस्थ शिशु को भी आशीर्वाद मिला। शिशुओं का अन्य प्रसन्न हुआ तो यह प्रथा भी शानदार तरीके से निभाई गई और यहां पहुंचे बच्चों को तमाम सारे उपहार भेंट किए गए। इस अनोखे कार्यक्रम का गवाह रानी बाग बाल विकास परियोजना भीमताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम जो की पोषण महा समापन के नाम से आयोजित किया गया था। खबर पढ़ें….





स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम के साथ सेक्टर रानीबाग बाल विकास परियोजना भीमताल नैनीताल द्वारा पोषण माह का समापन किया गया। कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान श्रीमती कलावती थापा तथा पूर्व बीडीसी श्री महेश भंडारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम 20 बच्चों को विद्यारंभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 05 बच्चों का अन्नप्राशन, और स्वस्थ बच्चों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी कराई गई। सुपरवाइजर रीना यादव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। सुपरवाइजर हेमा त्रिपाठी द्वारा विभागीय योजनों की जानकारी दी गई।
वन स्टॉप सेंटर नोडल नीलम और वन स्टॉप सेंटर विधिक संगीता टाकुली द्वारा महिलाओं संबंधित घरेलू हिंसा, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ रेनू मर्तोलिया बाल विकास परियोजना अधिकारी भीमताल, श्री के सी जोशी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित हुए।

