बागेश्वर
ये क्या माजरा है….बागेश्वर के इस स्कूल में तीन दिन से चीख रही हैं छात्राएं….
बागेश्वर। राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैखोली में गुरुवार को एसडीएम हरगिरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की टीम पहुंची। यहां उन्होंने बदहवास हो रही छात्राओं से बात की। अभिभावकों व शिक्षकों के साथ भी मंथन किया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि तीन दिन से छात्राएं चीख और चिल्ला रही हैं। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने छात्राओं का इलाज करने और उनकी काउंसलिंग करने की मांग की है। अभिभावकों की मांग को संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने तीन दिन तक स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में जाकर और छात्राओं की देखरेख करने के निर्देश दिए।
बता दें कि राजूहा रैखोली में तीन दिन से छात्राएं अजीबो-गरीब हरकत कर रही हैं। बुधवार को समस्या बढ़ गई। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी रीना जोशी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुरुवार स्कूल भेजा। टीम ने सबसे पहले विद्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद छात्राओं की जांच की गई। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. हरीश पोखरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन विद्यालय में पूर्व शिक्षक नैन सिंह रावत, सुरेश, बालम सिंह, राजेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।

