others
वीडियो वीडियो ब्रेकिंग : देहरादून के सहस्त्र धारा में नालापानी अचानक आया उफान पर और इस तरह बहने लगे जानवर….
उत्तराखंड में सोमवार को तमाम स्थानों पर भयंकर बरसात की खबर सामने आ रही है। गढ़वाल के पार्वती इलाकों में तमाम स्थानों पर भारी बारिश से मैदानी क्षेत्रों में तमाम जगहों पर नाले नदी उफान पर आ गए हैं। देहरादून के सहस्त्रधारा में ऐसे ही नाले के उफान में आने से इस तरह वहां जानवर बहने लगे।

