others
विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करने वाले पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
बाजपुर। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करने वाले पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ विभव सैनी ने बताया कि बीती 10 अक्तूबर को गांव हरसान निवासी इकबाल सिंह की तहरीर पर विदेश भेजने के नाम 21 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सतविंदर सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी घर से गायब हो गया।विवेचना कर रहे एसआई प्रहलाद सिंह की कोशिश के बाद भी आरोपी पकड़ा नहीं गया। न्यायालय से गैर जमानती वारंट और 82 सीआरपीसी की तामीली घोषणा की गई।
उसके बाद बीती 25 मार्च को एसएसपी की ओर से सतविंदर सिंह उर्फ विट्टू पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआईअशोक कांडपाल, एसआई प्रहत सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुख की सूचना पर यूपी के गांव मुशर्रफ रामपुर से आरोपी सतविंदर सिंह बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।
न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर छह लाख की धोखाधड़ी का आरोप
बाजपुर। विदेश भेजने के नाम छह लाख रुपये की ठगी के मामले में पीड़ि ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। गांव गोबरा निवासी गुरजीत सिंह बुधवार को लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा एसआई देवेंद्र मनराल को सौंपी तहरीर में उन्होंने बताया कि उसी के गांव निवासी एक युवक ने न्यूजीलैंड का टूरिस्ट वीजा और नौकरी दिलाने के लि उससे छह लाख रुपये तय किए थे। चार अगस्त 2023 को आरोपी ने उसे हांगकांग भेजा। वहां से न्यूजीलैंड भेजने के लिए उसे कोई दस्तावेज नहीं दि गए। इस कारण उसे हांगकांग से तीन दिन के भीतर लौटना पड़ा। उसने आरोपी युवक से रकम वापस मांगी, जिस पर आरोपी टालमटोल करने लगा गणमान्य लोगों ने पंचायत की। उसके बाद भी आरोपी युवक ने रकम नहीं लौटाई। आरोपी युवक ने कार्रवाई करने पर उसे धमकी दी है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

