others
संशोधित: पिथौरागढ़ के पांच लोगों समेत माणा हादसे में उत्तराखंड के भी 10 लोग फंसे, देखें कौन कहां से
बद्रीनाथ के माणा हादसे में उत्तराखंड से भी 10 लोग फंसे हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा पांच लोग पिथौरागढ़ के, दो उत्तरकाशी एक उधम सिंह नगर और एक हल्द्वानी का श्रमिक शामिल है।
इन लोगों में पिथौरागढ़ निवासी गणेश राम आर्य, अशोक कुमार, बलवंत सिंह सामंत, दीक्षित सिंह और लक्ष्मण सिंह सामंत पिथौरागढ़ से हैं। उधम सिंह नगर में बरा निवासी अनिल, देहरादून के अरविंद कुमार सिंह, उत्तरकाशी के अभिषेक पवार और मनोज भंडारी तथा हल्द्वानी निवासी नरेश बिष्ट शामिल हैं।




