Weather
मैदान में अभी कोहरे से निजात नहीं, पहाड़ों में पाला करेगा परेशान, 17 तक का अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी भागों में अभी फिलहाल कोहरे से निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। कोहरा लोगों की थी ठिठुरानअभी बढ़ाता रहेगा। उधर पहाड़ों में भी अभी लगातार पाला गिरेगा।
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में 17 जनवरी तक घना कोहरा परेशान करेगा। वहीं पहाड़ी जिलों में पाला मुश्किलें पैदा करेगा। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर 17 जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार हैं। तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मैदानों में कोहरे की वजह से सर्दी ज्यादा रहेगी और तापमान नीचे गिरेगा। वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने से सड़कों पर फिसलन हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा सुबह और शाम के समय रह सकता है।