others
आने वाले 10 दिनों में बदलेंगे ये 5 नियम, निपटा लीजिए जरूरी काम वरना हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली . साल में कुछ महीने ऐसे होते हैं जब कई सारे बदलाव होते हैं. चाहे वो मार्च वो या जनवरी. आने वाले महीने यानी जुलाई में भी कई सारे नियम बदल रहे हैं. 10 दिन बाद जुलाई का महीना शुरू होगा और घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव होगा. आधार और पैन कार्ड को लिंक न कराने वालों पर जुर्माना लगेगा. आइए जानते हैं ऐसे कौन से नियम बदलेंगे 10 दिन बाद.
पैन आधार लिंक
अगर आपने भी अभी तर आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में लिंक नहीं कराया है एक्टिव हो जाइए. आपके पास 10 दिन का समय है. आधार पैन लिंक कराने का आखिरी तारिख 30 जून है. इसके बाद जिनका आधार पैन लिंक नहीं हुआ है उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. यदि आप 30 जून के पहले ये काम कराते हैं तो आपको 500 रुपए जुर्माना देना होगा. जुलाई से जुर्माने की रकम बढ़कर 1000 रुपए हो जाएगी.
डीमैट अकाउंट की KYC
अगर आप भी शेयरों की खरीद बेच करते हैं और आपके पास डीमैट अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए है. 30 जून तक पास अपने ट्रेडिंग अकाउंट की KYC करा लें वरना आपका अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो सकता है. फिर आप शेयरों की खरीद बेच नहीं कर पाएंगे.
क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस
क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वालों को 30 फीसदी टैक्स के बाद एक और झटका लगने वाला है. अब क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को 1 फीसदी टीडीएस भी देना होगा. आपको फायदा हो रहा है या घाटा इससे मतलब नहीं है आपको टीडीएस देना ही है.
रसोई गैस की कीमत
नए महीने की शुरुआत यानी 1 जुलाई को एलपीजी गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमते तय होती हैं. अनुमान है कि कीमतों में फिर बढ़ोतरी हो सकती है.
दिल्ली में प्रॉपर्टी पर टैक्स छूट
यह जानकारी दिल्लीवासियों के लिए है. दिल्ली में अगर आप 30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर देते हैं तो आपको 15 फीसदी की छूट मिलेगी. 30 जून के बाद यह डिस्काउंट नहीं मिलेगा.

