उत्तराखण्ड
रुद्रप्रयाग में 24 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इसी वर्ष अप्रैल में हुआ था विवाह
रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के नारायणकोटी गांव की 24 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का इसी वर्ष अप्रैल में विवाह हुआ था। मायके पक्ष ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज मामले की जांच में शुरू कर दी है।
ऊखीमठ ब्लाक के सिंगोली गुप्तकाशी की सपना का विवाह 14 अप्रैल को नारायणकोटी के अनिल लाल के साथ हुआ था। शादी के मात्र दो महीने ही गुजरे कि शनिवार को सपना देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतका का शव उसके कमरे में रस्सी से झूलता हुआ मिला। सपना की संदिग्ध मौत पर कई सवाल उठने लगे हैं। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए सपना के पति पर उसका गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया।
बताया कि शुक्रवार को उनकी अपनी बेटी से बात हुई थी, तो उस वक्त वह काफी खुश थी। वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती है। बेटी की मौत के बाद मायके पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अजय जाटव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
कलियर: कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
बुग्गावाला थाना पुलिस ने एक आरोपित को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम जगपाल निवासी मुजाहिद पुर थाना बुग्गावाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुड़की: युवक का सिर फोड़ा
विवाद होने पर कुछ युवकों ने अरुण निवासी सिविल लाइन का सिर फोड़ दिया। अरुण के शोर मचाने पर आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

