उत्तराखण्ड
पालतू कुत्ते का पीछा करते-करते गुलदार का शावक पहुंचा आवासीय कॉलोनी फिर…
जिला मुख्यालय पौड़ी के सीएमओ कार्यालय के समीप आवासीय कॉलोनी में दिनदहाड़े एक गुलदार के शावक के घुस जाने से अफरा तफरी मच गई। दरसअल गुलदार का शावक एक पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए एक नाले में फंस गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। जहां वन विभाग ने शावक का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला।
सोमवार को सीएमओ कार्यालय के पास आवासीय कॉलोनी के एक घर में पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार का शावक नाले में फंस गया। जिससे स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। जिस पर रेंज अधिकारी अनिल भटट के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
रेंजर अनिल भटट ने बताया कि करीब 1 घण्टे रेस्क्यू चलाकर गुलदार के शावक को निकाला गया। उन्होंने बताया कि गुलदार के शावक की उम्र करीब 1.5 साल है। बताया कि गुलदार के शावक की स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां पर दो शावक व एक मादा गुलदार घूमते हुए दिख रही है। रेंजर अनिल भटट ने बताया कि यहां पर वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही है जो कि लगातार जारी रहेगी।