पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ जिले में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पति ने कहा केरल निवासी व्यक्ति ने पत्नी का कराया, अब मुझ पर भी दबाव
डीडीहाट : पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में जीआइसी वार्ड में रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने किराए पर रहने वाले केरल निवासी एक व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है।
जीआइसी वार्ड निवासी हरीश कुमार ने थानाध्यक्ष को लिखित पत्र दिया है जिसमें केरल निवासी एक व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। हरीश कुमार ने कहा कि केरल निवासी एक व्यक्ति जीआइसी वार्ड में किराए के कमरे में रहता है। वह ईसाई धर्मावलंबी है।
हरीश कुमार ने आरोप लगाया कि केरल निवासी जोमेन विन्सेट उसे शुक्रवार से तरह तरह के प्रलोभन दे रहा है, इसके साथ उसे पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा है। इस पत्र के आधार पर पुलिस ने जोमेन विन्सेट को बुलाया और स्पष्टीकरण मांगा।
जोमेन विन्सेट ने आरोपोंं को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह धर्म परिवर्तन के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाता है। वहीं हरीश कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन कर चुकी है और वह भी उसे उकसाती है। यह आरोप उसने लिखित नहीं दिए हैं परंतु जुबानी लगाया है। हरीश कुमार के इस आरोप पर पुलिस ने संबंधित लोगों को बुलाकर जानकारी ली।
हरीश कुमार की पत्नी ने कहा कि धर्म परिवर्तन के लिए उस पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया था। उसने अपनी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है। इस दौरान जीआइसी वार्ड में जोमेन विन्सेट के आसपास रहने वाले अन्य लोगों ने भी धर्म परिवर्तन के लिए किसी तरह का दबाव और प्रचार नहीं किए जाने की जानकारी दी। विभिन्न संगठनों ने पुलिस से इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है।