Connect with us

अजब-गजब

कुत्ते को बचाने के लिए अजगर से भिड़ गए बच्चे, IAS ने कहा- शाबाश बहादुर बच्चों!

खबर शेयर करें -

जब अजगर कुंडली मारकर किसी को पकड़ता है तो शिकार का बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हो जाता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। इस क्लिप में एक विशालकाय अजगर कुत्ते को जकड़े जमीन पर पड़ा है और उसका दम घोटने की कोशिश कर रहा है। पर तभी तीन बच्चे वहां पहुंचते हैं और कुत्ते को बचाने के काम में जुट जाते हैं। वे बड़ी बहादुरी के साथ अजगर को हाथों से पकड़कर कुत्ते के शरीर से अलग करते हैं, जिससे कुत्ते की जान बच जाती है। अब इंटरनेट पर यह वीडियो देख पब्लिक इन बच्चों की हिम्मत और बहादुरी की तारीफ कर रही है। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि घटना कब और कहां की है।

41 सेकंड में ऐसे बचाई कुत्ते की जान

41-

इस 41 सेकंड के क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक विशालकाय अजगर ने कुत्ते को कुंडली मारकर कर जकड़ रखा है। वहां मौजूद तीन बहादुर बच्चे डंडे और हाथों की मदद से अजगर को पकड़ लेते हैं, और कुत्ते को आजाद कराने के लिए पूरी जान लगा देते हैं। सबसे पहले एक बच्चा डंडे की मदद से सांप के मुंह को दबाता और फिर उसे हाथ से कसकर पकड़ लेता है। इतनी देर में अन्य दो बच्चे सांप को कुत्ते के शरीर से छुटाने लगते हैं। इसके लिए उन्हें खूब मशक्कत करनी पड़ती है। अंत में जैसे ही कुत्ता सांप की पकड़ से आजाद होता है वो झटके से उठकर खड़ा हो जाता है और उधर से भाग जाता है। यह क्लिप टिकटॉक यूजर द्वारा शेयर किया गया था, जिसे Sky News ने साझा किया है।

2 करोड़ से अधिक बार देखा गया क्लिप

2-

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी इस क्लिप को ट्वीट किया और लिखा- शाबाश बहादुर बच्चों। इसे खबर लिखे जाने तक 26 मिलियन (2.6 करोड़ से अधिक) व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, ट्वीट को 24 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3,368 रीट्वीट्स भी मिले हैं। इस मामले पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ यूजर्स ने बच्चों की बहादुरी के लिए उन्हें सेल्यूट किया, वहीं एक शख्स ने लिखा कि इस तरह के वीडियो स्टेज होते हैं। मतलब, इन्हें योजनाबद्ध तरीके से बनाया जाता है।

यहां देखें वीडियो…

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in अजब-गजब

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page