क्राइम
फांसी लगाकर नैनीताल में युवती ने जान दी, फंदे से लटका मिला शव
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में मल्लीताल चार खेत क्षेत्र में एक युवती रविवार सुबह घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलती मिली। अस्पताल में डॉक्टरों युवती को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मौत और स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकरी के अनुसार कुमाऊँ मंडल विकास निगम में कार्यरत नगर के समीप चार खेत निवासी 34 वर्षीय युवती रविवार सुबह सवेरे फांसी के फंदे में झूलती मिली। परिजनों के अनुसार नेहा शनिवार को रात में खाना खाकर कमरे में सो गई थी। सुबह जब परिजन युवती के कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटकी थी। किसी तरह परिजनों ने युवती को फंदे से उतार दिया। आनन फानन में परिजन युवती को जिला अस्पताल बीडी पांडे ले आए। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है। डा. हिमांशु ने बताया कि अस्पताल आने तक युवती की मौत हो चुकी थी। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के स्पष्ठ कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा।