others
दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को बस स्टैंड पर छोड़ फरार हो गए ससुराली…
रुड़की। दहेज में पांच लाख की मांग पूरी न होने पर ससुरालवाले विवाहिता को मंगलौर बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने महिला हेल्पलाइन के आदेश पर पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलौर के मोहल्ला सैनी पुरा निवासी फौजिया ने बताया कि अगस्त 2018 को उसकी शादी मुंबई निवासी गुलशान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। बच्ची को जन्म देने के बाद तो उसका उत्पीड़न और अधिक शुरू हो गया।विज्ञापनससुरालवाले उसे दहेज के रूप में पांच लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करते रहे। मई 2025 को ससुरालवालों ने उसके व उसकी तीन वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट की और उससे सभी आभूषण लेकर दिल्ली आ गए। 22 मई को ससुरालवाले दिल्ली से उसे बस में बैठाकर मंगलौर बस अड्डे पर आए और उसे वहीं छोड़कर चले गए।
विवाहिता ने मामले की शिकायत महिला हेल्पलाइन से की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला हेल्पलाइन के आदेश पर विवाहिता के पति गुलशान, शहनाज, शाइस्ता, हिना निवासी मुंबई व प्रवीण निवासी दिल्ली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया है।





