others
जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, कैदियों की मानसिक शांति के लिए सरकार का कदम
Gayatri Mantra in Jail: उत्तर प्रदेश की जेलों में अब कैदियों को महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र सुनाया जाएगा. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कैदियों की मानसिक शांति के लिए यह एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार की कोशिश है कि इसके जरिए कैदियों मानसिक रूप से शांति मिल सके. बता दें, जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जेल मंत्री के आदेश के बाद राज्य की हर जेल में महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का उच्चारण शुरू हो गया है.
100 दिन का एक्शन प्लान हो रहा तैयार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मंत्रियों के साथ मीटिंग में 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा था. ऐसे में मंत्रियों के सामने बड़ी चुनौती है इन आदेशों को पूरा करने की.
कैबिनेट मंत्रियों ने कही यह बात
इस मीटिंग के बाद मंत्रियों ने कहा कि यूपी को देश का नंबर-1 राज्य बनाने की जिम्मेदारी इस सरकार ने ली है. इसी के साथ यूपी की अर्थव्यवस्था भी देश में नंबर एक होगी. यही इस सरकार का लक्ष्य है. वहीं, सीएम योगी ने बैठक में यह कहा है कि टारगेट तय करते समय व्यावहारिक और आर्थिक पहलुओं का ध्यान रखा जाना चाहिए. इतना ही नहीं, आमजन के जीवन को सहज और सरल बनाने के लिए उनके लिए शुरू की गई योजनाओं (ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और स्वामित्व योजना, आदि) पर भी तेजी से काम किया जाए.

