अंतरराष्ट्रीय
इटली में बिगड़े आर्थिक हालात, प्रधानमंत्री मारियो द्रघि ने किया इस्तीफे का ऐलान…
इटली में बड़ा राजनीतिक फेरबदल होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सत्तारूढ़ गठबंधन में एक पार्टी के विश्वास मत में भाग नहीं लेने की वजह से प्रधानमंत्री ने ये फैसला लिया है।
वहीं द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि द्राघी के गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टियों में से एक ‘फाइव स्टार मूवमेंट’ के सीनेटरों ने विश्वास प्रस्ताव से दूरी बना ली। ये एक ऐसा कदम था, जिसने इटली सरकार को मुश्किल में डाल दिया। अगर जल्द ही सीनेटरों का भरोसा नहीं जीता गया, तो ये वहां की सरकार के पतन का कारण बन जाएगा। पीएम द्राघी ने संसद में वोटिंग को राजनीतिक दृष्टिकोण से एक बहुत महत्वपूर्ण घटना बताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ती ऊर्जा लागत की वजह से इटली एक बिगड़ती आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है। अभी मंगलवार को ही पीएम ने कहा था कि उनकी योजना कई उपायों की घोषणा करने की है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा संकट को दूर करने का है। इसके अलावा उससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।