क्राइम
हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष के घर के पास नाबालिग को चाकू से गोदा, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास से कुछ मीटर दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार रात एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में नाबालिग के दोनों हाथों और पैरों में चोट भी आई। घायल हालत में उसे पहले एसटीएच फिर बेस अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सूचना पर टीपीनगर चौकी की पुलिस भी देर रात मौके पर पहुंच गई थी।
बिड़ला स्कूल से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष के आवास को जाने वाली सड़क के मोड़ पर वंश आटोमोबाइल नाम से दुकान है। जहां दुपहिया वाहनों की मरम्मत होती है। दुकान संचालक सुनील कुमार ने बताया कि उसके साथी मनोज नेगी भी दुकान से जुड़े हैं। इन दिनों रामपुर स्वार निवासी उसकी मौसी का बेटा 15 वर्षीय अर्जुन भी उसके वहां आया हुआ है।
शुक्रवार को काम ज्यादा होने पर तीनों दुकान के अंदर ही सो गए। रात करीब 11.30 बजे करीब अर्जुन लघुशंका के लिए दुकान से बाहर निकला था। रोड पार ही आम का पुराना बगीचा है। थोड़ी देर बाद अर्जुन लहुलूहान हालत में अंदर आया। जिसके बाद चाकू-चाकू कहते हुए जमीन पर गिर गया।
मौसी के बेटे के शरीर पर चाकू के कई वार देखने पर सुनील भी सकपका गया। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस को मामले की सूचना देने के साथ घायल को एसटीएच लाया गया। सुनील के मुताबिक यहां इलाज में देरी होने पर वह अर्जुन को लेकर बेस अस्पताल पहुंचा था। उपचार के बाद चिकित्सक ने डिस्चार्ज कर दिया। वहीं, घटना के बाद से तीनों काफी सहमे हुए हैं।
आसपास बड़े स्कूल और नेताओं के घर
सुनील के मुताबिक अर्जुन ने उसे बताया कि हमलावर चार लोग थे। जिन्होंने उसके हाथ-पैर पकडऩे के बाद चाकू से हमला किया था। वहीं, नाबालिग पर चाकू से हमला होने के बाद से आसपास के लोग भी हैरान है। इस रोड पर नामी स्कूल होने के साथ नेताओं के आवास भी है।
टीपीनगर चौकी इंचार्ज संजीत राठौर ने बताया कि मामले को पूरी गंभीरता से लिया गया है। पीडि़त ने एक संदिग्ध कार का जिक्र भी किया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सका। आसपास के बाकी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

