हल्द्वानी
हल्द्वानी में पारिवारिक कलह में सिडकुल कर्मचारी ने की खुदकुशी, पत्नी है आठ माह की गर्भवती
हल्द्वानी: पारिवारिक कलह में सिडकुल कर्मी ने खुदकुशी कर ली। उसका शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। मृतक की पत्नी आठ माह की गर्भवती है। इधर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
प्रगतिविहार, हिम्मतपुर तल्ला, मुखानी निवासी 29 वर्षीय संतोष सिंह बोरा सितारगंज सिडकुल में नौकरी करता था। स्वजनों के अनुसार डेढ़ साल पहले संतोष की शादी हुई थी। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। बीते कुछ दिनों से संतोष परेशान चल रहा था।
तनाव के कारण वह दो दिन से कंपनी में काम पर नहीं गया। पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह संतोष अपने कमरे में गया। काफी देर तक वापस नहीं आता तो स्वजन कमरे में गए। अंदर जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटका था।
आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक का बिसरा सुरक्षित रख लिया है। उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मौत का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
प्रेमी से कहासुनी पर प्रेमिका ने खाया जहर, मौत
प्रेमी से कहासुनी पर जहर खाने वाली युवती की एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार टनकपुर निवासी 18 वर्षीय मीना पुत्र रमेश ने शनिवार की देर शाम जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर स्वजन उसे एसटीएच लाए। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता रमेश का कहना है कि आर्मी में तैनात युवक से बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी से कहासुनी के बाद बेटी ने जहर खाया था।

