Connect with us

others

हल्द्वानी में निकाय चुनाव: पूर्व सासंद प्रदीप टम्टा और विधायक सुमित हृदयेश ने जनता में भरा जोश

खबर शेयर करें -

  • बीजेपी से खफा होकर उमेश बधानी ने कांग्रेस में की ज्वाइनिंग
  • बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर पूजा की थाली से उतारी आरती
  • कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का प्रचार प्रसार जोरो शोरों से चल रहा है। कांग्रेस मेयर पद के दावेदार और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान शहरवासियों के दिलों में अपनी खास जगह बना रहा है। आज बीजेपी की कार्यशैली से खफा होकर उमेश बधानी ने कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्षों की सेवा करने के बाद भाजपा ने जैसी चाल उनके साथ चली। जिसे वह बया नहीं कर सकते। बधानी ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इसलिए आज वह कांग्रेस में शामिल हुए है।

सोमवार को ललित जोशी ने अपने समर्थकों के साथ पीलीकोठी चौराहे से वार्ड 50 और 51 के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान अतुल अन्नू विहार कॉलोनी में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। एक बुजुर्ग महिला ने जैसे ही ललित जोशी को देखा, वह तुरंत घर के अंदर गईं और पूजा की थाली व शंख घंटी लेकर आईं। उन्होंने भावुक होकर ललित जोशी की आरती उतारी और उन्हें अपने घर आने का अनुरोध किया।

महिला ने कहा कि वह जानती हैं कि ललित जोशी भगवान श्रीराम, वीर बजरंगबली, और बाबा नीम करौली महाराज के अनन्य भक्त हैं। उन्होंने ललित जोशी से घर में आकर जयकारा लगाने की अपील की। इस आत्मीयता से भावुक ललित जोशी ने महिला के चरण छूए, उनके आग्रह को स्वीकार किया और “जय श्रीराम” का जयकारा लगाकर आगे बढ़े। इसके बाद उन्होंने कॉलोनी के अन्य घरों में भी लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

ललित जोशी की मेयर पद की दावेदारी उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग पहचान देती है। उत्तराखंड राज्य आंदोलन, जमरानी बांध निर्माण आंदोलन और हल्द्वानी की स्थानीय समस्याओं के लिए उनका संघर्ष दशकों से जारी है। शहर की बदहाल सड़कों, पानी की किल्लत, स्वच्छता और यातायात जाम जैसे मुद्दों पर ललित जोशी ने प्रशासन के सामने कई बार मजबूती से अपनी बात रखी। उनकी मेहनत और संघर्ष के चलते प्रशासन को कई बार जनहित में निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।

पीलीकोठी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि हल्द्वानी के हर क्षेत्र में ललित जोशी के जनसंपर्क को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जहां-जहां वह जा रहे हैं, लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। लोग उनके 32 साल के जनसंघर्ष को याद कर रहे हैं और भरोसा जता रहे हैं कि आने वाली 23 जनवरी को वे अपना समर्थन वोट के रूप में देंगे।

ललित जोशी ने कहा कि मैं सनातनी हिंदू हूं मैं जन्म से हिंदू हूं मेरे को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, जो लोग जाति और धर्म की राजनीति कर रहे हैं। मैंने सुंदरकांड कार्यक्रम कराया ये मेरे परिवार के संस्कार है, जो मुझे अपने पूर्वजों से मिले है। आज हर वर्ग मेरे साथ है। जाति धर्म से बाहर निकलकर मतदाता इसका जवाब देंगे।

वक्ताओं ने कहा कि ललित जोशी की दावेदारी ने हल्द्वानी के नागरिकों के दिलों में एक नई उम्मीद जगा दी है। लोग मानते हैं कि पिछले 10 वर्षों में जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया, वह ललित जोशी के नेतृत्व में संभव हो सकता है। उनके प्रचार अभियान ने जनता और नेता के बीच विश्वास और जुड़ाव का एक नया अध्याय लिखा है।

कहा कि, लोगों का मानना है कि यदि ललित जोशी मेयर बनते हैं, तो हल्द्वानी के विकास और समस्याओं के समाधान की राह खुलेगी। उनके इस जनसंपर्क अभियान में प्रमुख कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं का भी पूरा समर्थन मिल रहा है, जो जनता के बीच उत्साह का संचार कर रहा है।

जनसम्पर्क में विधायक सुमित हृदयेश , पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा जी, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, योगेश जोशी, हेमंत बगड़वाल जी, केदार पलड़िया, खजान पांडेय,एन बी गुणवंत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक शाह, कैलाश शाह, संजय बिष्ट, हिमांशु जोशी, संदीप बिनवाल समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page