हल्द्वानी
पहाड़ों के बाद हल्द्वानी में भी झमाझम बारिश से मौसम गुलाबी
हल्द्वानी। जहां मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं पहाड़ों में मौसम सुहाना बना हुआ है। शनिवार को दोपहर बाद नैनीताल भीमताल समेत कई पर्वतीय नगरों में झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद हल्द्वानी में भी मौसम गुलाबी होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। हल्द्वानी में शाम पौने 6 बजे झमाझम बारिश ने मौसम की रंगत निखार दी। इस समय हल्द्वानी में बारिश के साथ तेज़ हवा भी चल रही थी।

