क्राइम
हल्द्वानी में पुलिस ने पकड़ी 60 लाख की स्मैक, बरेली जिले के दो तस्कर गिरफ्तार…
हल्द्वानी। 60 लाख की स्मैक के साथ पुलिस व एसओजी टीम ने लालकुआं सुभाषनगर बैरियर दो यूपी के सौदागारों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 607 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित घर में ही खुद स्मैक को तैयार करते हैं और उसे फिर उंचे दामों में बेचते हैं। सोमवार बीती रात्रि वह बरेली से स्कूटी में सवार होकर हल्द्वानी किसी व्यक्ति को स्मैक देने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने दोनो स्मैक के सौदागारों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम लालकुआं पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर की सटीक सूचना मिली की बरेली के दो स्मैक तस्कर हल्द्वानी में भारी मात्रा में स्मैक की खेप पहुंचाने के लिए आ रहे हैं।
सटीक सूचना के आधार पर लालकुआं पुलिस व एसओजी की टीम ने लालकुआं सुभाषनगर बैरियर के पास वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी पुलिस को एक स्कूटी संख्या डीएल 5एसबी-9702 आती दिखाई दी। पुलिस ने स्कूटी को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनो तस्करों ने स्कूटी की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले गली पर दोनों तस्कर को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास रखे एक थैले में 607 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम साजिद पुत्र लईक अहमद व दिलशाद पुत्र स्व. अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ बरेली बताया। साजिद के कब्जे से 327 ग्राम स्मैक व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, लालकुआं एसआई गुरविन्दर कौर, कांस्टेबल अशोक रावत, कमल बिष्ट, त्रिलोक चन्द, राजेश कुमार, भानु प्रताप, सुखपाल सिंह, दिनेश नगरकोटी, मुमताज आलम, कुंदन सिंह कठायत, अनिल गिरी मौजूद रहे।

