देहरादून
देहरादून में शातिर सास ने किया बड़ा खेल, फर्जी वसीयत बनाकर दामाद का फ्लैट बहू के नाम कर दिया
देहरादून: देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।यहां एक शातिर सास ने फर्जी वसीयत तैयार की और दामाद का फ्लैट अपनी बहू के नाम कर दिया। इस मामले में राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित सास, साले और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। अब खबर को विस्तार से समझिए। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता का साला और उसकी पत्नी अमेरिका के मूल निवासी हैं। दोनों वर्तमान में कर्नाटक में रह रहे हैं। राजपुर रोड के रहने वाले डॉ. समीर ने इस बारे में आइजी गढ़वाल रेंज को शिकायत दी है। डा. समीर ने कहा कि उन्होंने पत्नी राधिका के नाम पर तरला नागल में एक फ्लैट खरीदा था। साल 2021 के जुलाई महीने में ये फ्लैट खरीदा गया था।
26 नवंबर 2022 को उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। डॉ. समीर ने आगे बताया कि उनका कोई बच्चा नहीं था। आगे बताया कि उनके साले दीपक सरीन और उसकी पत्नी अनुराधा सरीन अमेरिका के रहने वाले हैं। मौजूदा वक्त में वो कर्नाटक में रह रहे हैं। शिकायत में आगे कहा गया है कि उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद उनके साले दीपक सरीन, दीपक की पत्नी अनुराधा और उनकी सास वीरा सरीन ने मिलकर एक फर्जी वसीयत तैयार की। इस फर्जी वसीयत के दम पर उस फ्लैट को 6 अगस्त 2022 को उनकी सास वीरा सरीन के नाम पर किया गया। इसके बाद 9 दिसंबर 2022 को सास वीरा सरीन ने फ्लैट अपनी बहू अनुराधा सरीन के नाम कर दिया। आरोपी दीपक सरीन, अनुराधा सरीन और वीरा सरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।