उत्तराखण्ड
देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुट्टू के आटे को लेकर की छापेमारी, नौ सैंपल लिए
देहरादून। हरिद्वार जिले में कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी-पकौड़ी खाने से 126 व्यक्तियों के बीमार पड़ने के बाद दून में भी खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है। इस संर्दभ में विभागीय टीम ने सोमवार को हनुमान चौक, दर्शनी गेट के अलावा डोईवाला व ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में निरीक्षण कर कुट्टू के आटे के नौ सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों में खाद्य वस्तुओं के भंडारण व फूड सेफ्टी डिस्पले को लेकर कमियां पाई गई हैं। साथ ही कई प्रतिष्ठानों से ओवरडेटेड खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया।
संबंधित व्यापारियों को नोटिस दिया गया है कि यदि कमियों में सुधार नहीं किया जाता है तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू रावत, रमेश सिंह, योगेंद्र व एफडीए विजिलेंस के उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी भी शामिल रहे।
खाद्य पदार्थ की बिक्री को लेकर आढ़तियों को सख्त निर्देश
देहरादून : नवरात्र में कुट्टू के आटे की बिक्री को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने आढ़त व्यापारियों की बैठक ली। सख्त निर्देश दिए कि खराब गुणवत्ता के खाद्य सामग्री बेचने पर दुकानदार इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आढ़तियों को सख्त निर्देश दिए कि व्यापारी खाद्य सामग्री जिम्मेदारी से खरीदें। खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, राजकुमार, महावीर प्रसाद गुप्ता, विवेक अग्रवाल, अजय कुमार गुप्ता, अनुज गोयल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार में 126 व्यक्ति हुए थे बीमार
बता दें कि बीते रोज हरिद्वार में चैत्र नवरात्र के व्रत में कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी-पूड़ी खाने से 12 व्यक्ति बीमार हो गए थे। उल्टी-दस्त की शिकायत पर उन्हें जनपद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया था। फिलहाल सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।

