उत्तराखण्ड
देहरादून में कार चालक युवती और उसके साथियों ने मां-बेटे को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
देहरादून: कार में टक्कर मारने का विरोध करने पर एक युवती ने अपने कुछ साथियों के साथ मां-बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने युवती व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाईपास चौकी इंचार्ज देवे खुगशाल के अनुसार, गणेश विहार माता मंदिर रोड निवासी पल्लवी पैन्यूली ने तहरीर दी है कि वह अपने बेटे प्रत्यूष पैन्यूली के साथ बाजार जाने के लिए घर से निकल रही थी।
वह गेट बंद कर ही रही थी, तभी घर के बाहर खड़ी उनकी कार को वहां से गुजर रही एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। इस कार को एक युवती चला रही थी। युवती के साथ एक युवक भी कार में बैठा था।
उन्होंने विरोध किया तो युवती ने कार से उतरकर माफी मांगी। तब मामला शांत हो गया था। आरोप है कि कुछ देर बाद युवती ने फोन करके कुछ युवकों को वहां बुला लिया। युवती ने पल्लवी पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया।
इस पर पल्लवी ने युवती के आरोप को झूठा बताया तो युवती ने उन पर हमला कर दिया। इस बीच युवती की तरफ से दो युवक मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पल्लवी और उनके बेटे प्रत्यूष की पिटाई शुरू कर दी। आरोपितों ने उन्हें सड़क पर गिराकर पीटा।
हमले में प्रत्यूष को गंभीर चोटें आईं। किसी तरह दोनों ने अपनी जान बचाई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में आकांक्षा नाम की युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपित युवती किसी दांतों के निजी अस्पताल में चिकित्सक है। उसके साथ अन्य आरोपितों की जांच की जा रही है।
घर के आंगन में फेंका धमकी भरा पत्र, दहशत में परिवार
मोथरोवाला स्थित एक घर में धमकी भरा पत्र मिलने से परिवार दहशत में है। पत्र में परिवार को गोली मारने की बात लिखी है। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईपास चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के अनुसार, सैनिक कालोनी मोथरोवाला में रहने वाली सुनीता देवी ने शिकायत दर्ज करवाई कि छह जुलाई को वह घर की सफाई कर रही थीं। इस दौरान घर के आंगन में एक कागज दिखाई दिया।
कागज खोलकर देखा तो उसमें परिवार से गोली मारने की बात लिखी गई थी। इससे पूरा परिवार दहशत में आ गया है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज खुगशाल ने बताया कि महिला का पति सेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में बाहर किसी अन्य विभाग में नौकरी करते हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। आसपास कैमरे न होने के चलते पत्र फेंकने वाले का अब तक पता नहीं चल पाया है। पत्र में दो लाइन रोमन भाषा में लिखी हुई हैं। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि किसी ने शरारत की है, लेकिन फिर भी आरोपित का पता लगवाया जा रहा है।

