चंपावत
चम्पावत में कांग्रेस प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया चुनाव प्रचार
चम्पावत में 08-04-2024 को कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्रीमती निर्मला गहतोड़ी के नेतृत्व में प्रदीप टम्टा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी लोक सभा क्षेत्र अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ का चाराल क्षेत्र नवोदय स्कूल, सीलिंग टाक,चायबागान,दुधपोखरा कफलांग, मल्ली चैकुनी, जुप आदि क्षेत्र में घर घर जा कर प्रचार प्रसार कर कांग्रेस के चुनाव निशान हाथ का पंजा के आगे का बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत दे कर जिताने की अपील की गयी।
चुनाव प्रचार में जिला संगठन महामंत्री निर्मल तड़ागी ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी , नवनियुक्त नगर अध्यक्ष चम्पावत सौरभ साह , पूर्व महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बोहरा , ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बोहरा , सपा जिला अध्यक्ष श्री ललित मोहन भट्ट, श्रीमती कमला पुनेठा , जिला सचिव जगदीश जोशी ,जिला संगठन सचिव प्रकाश बोहरा ,अब्दुल रिहान , रिहान अहमद आदि लोग साथ रहे ।