others
एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर: अवैध पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश, टैक्सी चालकों को भी चेताया
हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सडक चौडीकरण पर हो रही अवैध टैक्सी पार्किंग के साथ ही शहर में हो रहे अघोषित टैक्सी पार्किंग पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट, आरटीओ तथा पुलिस महकमे के अधिकारियों को नियमित चैकिंग कर चालान करने के साथ ही कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
श्री रावत ने कहा कि शहर मे अवैध टैक्सी स्टेंड के द्वारा जो सवारियां भरी जा रही है उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही के साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जांए। अवैध टैक्सी संचालनों द्वारा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है जो ठीक नही है। आयुक्त ने कहा टैक्सियों का संचालन अधिकृत भोटिया पडाव टैक्सी स्टैंड से ही हो।
सोमवार को कैम्प कार्यालय में कुमाऊं मोटर्स औनर्स यूनियन (केएमओयू) के लोगों द्वारा आयुक्त को बताया कि शहर मंे अवैध टैक्सी स्टैंड के द्वारा केएमओयू को भारी नुकसान हो रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि शहर में अवैध पार्किंग स्टेडियम रोड, रोडवेज स्टेशन, प्रेम टाकिज, एसडीएम कोर्ट के समीप बन्द पडे मथुराप्रसाद पेट्रोल पम्प, केएमवीएम सरस मार्केट के गेट के समीप, बेस चिकित्सालय के सामने तथा सडक चौडीकरण पर टैक्सियों द्वारा अवैध रूप से सवारियों को बिठाया जा रहा है।
आयुक्त श्री रावत द्वारा सभी अवैध टैक्सी स्टेंड के स्थलों का दोपहर को पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सडक चौडीकरण पर खडी टैक्सियो का मौके पर आरटीओ गुरदेव सिंह को निर्देश दिये और ऑनलाईन चालानी कार्यवाही की गई। आयुक्त ने केएमवीएम गेट के बाहर अवैध रूप से टैक्सी खडी होेने पर पुलिस विभाग के साथ ही केएमवीएम पार्किंग ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जायेगी। आयुक्त द्वारा एसडीएम कोर्ट के पास मथुराप्रसाद पेट्रोल पम्प पर अवैध रूप से टैक्सी पार्किग संचालन किया जा रहा था जिस पर आयुक्त ने पेट्रोल पम्प स्वामी को कडे निर्देश दिये भविष्य में इस प्रकार का कृत्य पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। रोडवेज स्टेशन पर काफी मात्रा में कचरा पाये जाने पर आयुक्त ने मौके पर डीआएम रोडवेज संजय पाण्डे को निर्देश दिये कि रोडवेज स्टेशन को साफ रखा जाए इसके लिए नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिये साथ ही जो गन्दगी करते पाये जांए उन पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कभी भी रोडवेज स्टेशन का भविष्य में औचक निरीक्षण किया जायेगा कमी पाये जाने पर कार्यवाही भी की जायेगी।
आयुक्त ने कहा कि सडक चौडीकरण आम लोगों के लिए है ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिले और आवागमन सुगम हो लेकिन अवैध पार्किंग से लोगों को दिक्कत हो रही है साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। उन्होने अधिकारियों को सडक चौडीकरण के पास अवैध पार्किंग व शहर में कई जगहों पर अवैध तरीके से टैक्सियों की पार्किंग हो रही है जो अनुचित है। उन्होने नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, परिवहन विभाग एवं पुलिस महकमे के अधिकारियों से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान आरटीओ गुरदेव सिंह एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर दर्जनों टैक्सियों का चालान किया गया। निरीक्षण के दौरान आरटीओ गुरदेव सिंह, पुलिस महकमे के अधिकारी मौजूद थे।