दुर्घटना
हल्द्वानी: गोबर गैस की टैंक की सफाई के दौरान पति-पत्नी की मौत
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्रान्तर्गत सफाई के दौरान गौ मूत्र टैंक में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। पति की बेहोश होने के बाद पत्नी भी उसे बचाने टैंक में उतरी और दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिठौरिया न.2 मे.बदायूं निवासी मटरू लाल उम्र 40 जगदीश जोशी की गौशाला के टैक सफाई करते हुए टैंक मे बेहोश हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी रानी उम्र 35 साल उसे निकालने लगी पर टैक की गैस की वजह से उन दोनों की दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।