others
इतनी भारी बरसात में आखिर कैसे बरसेंगे वोट, कैसे होगा चुनाव: मनोज शर्मा
भीमताल। पंचायत चुनावो को कराने के सरकार के “चुनाव समय” पर भीमताल विधानसभा से “वरिष्ठ कांग्रेस नेता” मनोज शर्मा ने पुनः सवाल खडे किये व “महामहिम राष्ट्रपति महोदय” को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
मनोज शर्मा ने पत्र मे कहा कि “इस महीने जब प्रदेश भारी आपदा व बारिश झेलता हैं ” प्रदेश मे हर वर्ष जुलाई के महीने मे भारी बारिश से ताबही मचती हैं , पहाड़ मे किलोमीटरो के हिसाब से सड़के बह जाती हैं , विधुत लाइने क्षतिग्रस्त हो जाती हैं , पहाड़ मे अधिकांश पोलिंग बूथ किलोमीटरो के हिसाब से पैदल हैं , जिन भवनो मे पोलिंग बूथ बनते हैं अधिकांश सरकारी विद्यालय हैं , उनकी स्थिति भी ठीक नही हैं , हर वर्ष आपदा के दौरान कई भवन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं , भारी जनहानी भी होती हैं , ऐसे मे कैसे चुनाव संचालन सम्भव हैं। कोई “सरकारी गंभीरता” चुनावों के प्रति नही दिखती हैं , बस हजारों कर्मचारियों को और जनता को मौत के मुँह मे झोक कर सरकार केवल औपचारिकता पूरी कर रही हैं , खानापूर्ती पर उतारू हैं।
पिछला कार्यकाल खत्म होते ही चुनाव नियत समय पर हो जाते तो इतनी फजीहत सरकार को आज नही झेलनी पड़ती , जनता को और सिस्टम को मौसम व आपदा की मार नही झेलनी पड़ती , मौसम वैज्ञानियों के अनुसार भी जुलाई माह मे इस बार भारी बारिश की सम्भावनाये हैं , सरकार ने बिल्कुल भी चुनाव समय की गंभीरता को समझे बिना पता नही कैसे इतना संवेदनशील निर्णय लिया।
राष्ट्रपति महोदया” से पत्र मे कहाँ कि भारी जनहित व जनभावनाओ के अनुरूप संबंधित को चुनाव “मौसम ठीक होने तक रोकने” को निर्देशित करने का अनुरोध किया और कहाँ कि अगर चुनाव ही होते हैं तो सरकार एक एक आदमी की रक्षा सुरक्षा की गारंटी ले।

