others
राजनीति : हमारा विधायक कैसा हो, गजराज बिष्ट जैसा हो… छवि के स्वागत के दौरान मेयर गजराज समर्थकों की हुंकार
हल्द्वानी। छवि कांडपाल जीत के बाद जब मेयर गजराज सिंह बिष्ट से मिलने उनके आवास पर पहुंची तो वहां समर्थकों में काफी उत्साह था। इस दौरान गजराज समर्थकों ने उनके समर्थन में…हमारा विधायक कैसा हो गजराज सिंह बिष्ट जैसा हो की नारेबाजी से माहौल गर्मा दिया। कालाढूंगी विधानसभा सीट पर इस नारेबाजी के दौरान समर्थक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
दूसरी और छवि कांडपाल को कमल का फूल भेंट कर भी महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने एक नया संदेश दिया।

