others
नैनीताल : रामगढ़ में फटा राजनीति का बादल …सैलाब कहां तक जाएगा, जिला पंचायत से लेकर ब्लॉक प्रमुख तक राजनीतिक मौसम पर पेश हैं आज के ताज़ा समाचार…मनोज लोहनी की ओर से
हल्द्वानी। मानसून इस वक्त अपने पीक पर है। उत्तराखंड में तमाम जगहों पर बादल फटने की घटना भी सामने आ रही हैं। कहीं-कहीं रिमझिम बरसात हो रही है और उसका किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है मगर बादल फटने का नुकसान जरूर झेलना पड़ रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद उत्तराखंड में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत की राजनीति में भी इस वक्त यही चल रहा है। कहीं बिना किसी शोर शराबे के रिमझिम होती बरसात की तरह प्रत्याशी घोषित होने के बाद निर्णय भी हो चुका है कि कौन जिला पंचायत अध्यक्ष होगा और कौन ब्लॉक प्रमुख। मगर यह राजनीतिक रिमझिम प्रदेश के बहुत कम स्थानों पर दिखाई दे रही है। राजनीति के आकाश में इस वक्त अधिकतर स्थानों पर भयंकर उन बादलों का डेरा है जो की कभी भी भयंकर राजनीतिक तूफान और बड़ा राजनीतिक सैलाब ला सकते हैं। प्रस्तुत है नैनीताल जिले के राजनीतिक मानसून को लेकर आज के ताजा समाचार।
नैनीताल जिले में राजनीतिक मानसून की बात करें तो इस वक्त नैनीताल और रामनगर के ऊपर घनघोर बादलों का डेरा नजर आ रहा है। हालांकि नैनीताल जिले के रामगढ़ में नथुआखान के पास पिछले दिनों ही राजनीतिक बादल भयंकर रूप से फट चुका है। पूर्व ब्लाक प्रमुख लखन सिंह नेगी को जिला प्रशासन के स्तर से एक फोन जाने के बाद रामगढ़ के आकाश में धीरे-धीरे बादलों का डेरा उसी रात बनने लगा था जिस रात फोन पहुंचा। और सुबह होते-होते प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही बादलों ने पूरे नथुआ खान क्षेत्र को भयंकर तरीके से घेर लिया। उसके बाद लाखन सिंह नेगी के शब्दों से ऐसा बादल फटा कि प्रशासन की टीम को वहां से वापस लौटना पड़ गया।
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी में लाखन सिंह नेगी की पत्नी मंजू नेगी का यह एक प्रवेश ऐसा था जिसकी परिणति इस बादल फटने के रूप में सामने आई जिसे प्रोत्साहित किया था उस वक्त जिला प्रशासन ने।
आज सोमवार को मौसम राजनीतिक विज्ञानी कहते हैं कि नथुआ खान के आकाश में फिर गरजते बादलों का डेरा है क्योंकि वहां आज जिला प्रशासन की टीम लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन स्कूल का जायजा और नाप जोख करने के लिए पहुंचने वाली है। दूसरी तरफ आज ही जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख पदों पर नामांकन करने का दिन है जहां राजनीतिक रूप से बदल उमड़ घुमड़ रहे हैं। एक तरफ स्कूल की पैमाइश और दूसरी तरफ नामांकन की जैसी बड़ी जिम्मेदारी और शक्ति प्रदर्शन का काम। अब यह दोनों चीज किस तरीके से मैनेज हो पाती हैं और कहां कैसी बरसात होती है यह अभी आना बाकी है। राजनीतिक मानसून के पंडितों के मुताबिक आज का दिन नैनीताल की राजनीति में खास हलचल मचाने वाला है और यहां भयंकर राजनीतिक बारिश रामनगर से लेकर नैनीताल तक होने वाली है।
राजनीतिक मानसून के पंडितों के मुताबिक नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद में कांग्रेस की लखन सिंह नेगी को दावेदार बनाने के बाद वहां ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर भी एक छोटा सा तूफान आने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसा इसलिए कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों में लाखन सिंह नेगी की पैठ मजबूत मानी जा रही है और उन्होंने में बीडीसी मेंबर्स के रूप में सारे बादलों को इकट्ठा कर ब्लॉक प्रमुख के पद पर भी बरसने की तैयारी कर ली है।
अब बात रामनगर के राजनीतिक मानसून की करते हैं। रामनगर में राजनीति के आकाश में पिछले कई दिनों से संजय नेगी और उनके समर्थकों के रूप में बादलों का डेरा जमा हुआ है। राजनीतिक मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज इन बादलों के बरसने की पूरी संभावना है। हालांकि संजय नेगी बीजेपी के संपर्क में तो बताए जा रहे हैं मगर इसकी परिणीति किस रूप में होगी यह अभी सामने नहीं आ पा रहा है और आज जब संजय नेगी निर्दलीय रूप से अपना पर्चा नामांकन दाखिल करेंगे उसके बाद से राजनीतिक मानसून की स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी। कई दिनों से इस बादल के बरसाने की बात तो सामने आ रही थी मगर अभी फिलहाल शांत रूप से बादल बरसने के मूड में नहीं है और यह किसी भयंकर बरसात से ठीक पहले का जैसा दृश्य बन रहा है। इन बादलों की उमड़ घुमड़ के बीच फिलहाल रामनगर के वर्तमान विधायक दीवान सिंह बिष्ट की पुत्रवधू के नाम के कहीं भी छटे गिरते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। बहरहाल नैनीताल जिले में आज दोपहर तक भयंकर राजनीतिक बरसात की राजनीतिक मौसम विज्ञानियों की चेतावनी है। राजनीतिक मौसम पूर्वानुमान के समाचार समाप्त।
शेयर कीजियेगा 🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏

