others
बुधवार को छुट्टी: आज 12 फरवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित, मुख्यमंत्री धामी का एलान
देहरादून। प्रदेश सरकार ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर आज 12 फरवरी को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 12 फरवरी को प्रदेश के सभी सरकारी अर्ध सरकारी गैर सरकारी संस्थान एवं स्कूल भी बंद रहेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पावन अवसर पर प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने लिखा….
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु निर्देश दिए हैं।इस पावन अवसर पर संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे। देवतुल्य जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य पहल में सहभागी बनकर स्वच्छता और सद्भावना के संदेश को और मजबूत करें।

