others
उत्तराखंड आन्दोलन का इतिहास, लोक संस्कृति के विभिन्न आयाम समाहित होंगे विद्यालयी पाठ्यक्रम में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार के साथ ही बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और स्कूलों से बालिकाओं के ड्रॉप आउट को कम करने के लिए आवासीय छात्रावासों को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान विद्यालयी पाठ्यक्रम में उत्तराखण्ड के आन्दोलन का इतिहास, लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों, भारतीय ज्ञान परंपरा मूल्यों एवं संस्कृति को समाहित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड से 50 मेधावी विद्यार्थी भारत भ्रमण पर भेजे जाएंगे। जिसमें 50% छात्राएं शामिल होंगी। मुख्यमंत्री विद्यार्थी उपहार योजना के तहत कक्षा 01 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क नोटबुक उपलब्ध कराई जाएंगी।