others
हल्द्वानी: बाइक पुल से नीचे गिरी, हाईकोर्ट अधिवक्ता के पुत्र समेत दो दोस्तों की मौत
हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड के पास दो दोस्त बाइक समेत पुल से नीचे गिर गए। हादसे में दोनों की जान चली गई। नैनीताल के जॉय विला कम्पाउंड निवासी पत्रकार और हाईकोर्ट की अधिवक्ता लता नेगी के पुत्र वैभव नेगी (22) अपने दोस्त तल्लीताल निवासी अर्पित चौहान के साथ हल्द्वानी गए थे। देर शाम दोनों नैनीताल लौट रहे थे तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शी की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस दमकल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को गंभीर हालत में खाई से निकाला। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों युवक को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बाइक में लगे जीपीएस की मदद से परिजन घटनास्थल तक पहुंचे
हल्द्वानी से बाइक पर लौट रहे वैभव नेगी और अर्पित के घर पहुंचने में देरी होने पर परिजन चिंतित हो गए। बाइक में लगे जीपीएस से उनकी लोकेशन आमपड़ाव के पास मिली। जीपीएस काफी देर तक वहीं की लोकेशन बताता रहा। इससे परेशान परिजन बच्चों की खोज में रविवार रात आमपड़ाव की ओर रवाना हो गए। मौके पर खोजबीन के बाद बाइक के खाई में गिरने का पता चला। खाई में उतरकर देखा तो दोनों युवक बेसुध पड़े थे। आननफानन पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
ज्योलीकोट चौकी पुलिस दमकल और एसडीआरएफ कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। अंधेरा और ठंड होने के चलते रेस्क्यू अभियान में कठिनाई आई। करीब एक घंटे बाद घायलों को खाई से निकालकर एसटीएच भिजवाया गया।विज्ञापनवहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से वैभव नेगी की माता लता नेगी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, दूसरे युवक अर्पित की मां को इस हृदय विदारक घटना के बारे में देर रात तक नहीं बताया गया था।
संवाद न्यूज एजेंसी की रिपोर्टर एवं हाईकोर्ट की अधिवक्ता लता नेगी के पुत्र वैभव के सड़क हादसे में निधन पर कई संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। नगर के पत्रकार डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, किशोर जोशी, संदीप, नरेश कुमार, नवीन पालीवाल, वीरेंद्र, रवि पांडे, पंकज, सुरेश कांडपाल, दामोदर लोहनी, सुनील बोरा, कांतापाल, अफजल फौजी, रमेश चंद्रा, महिपाल, अजमल, कमल जगाती व सुनील भारती समेत पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।