Weather
हाई अलर्ट: अगले 5 दिन पहाड़ पर भारी, भारी बरसात की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी

देहरासून। 11 यानी आज से 15 अगस्त तक पहाड़ में बारिश चरम पर होगी। मौसम विभाग ने पहाड़ के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार पहाड़ के इन जिलों में भारी वर्षा आशंका है।
विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते विभाग ने विशेष एहतियात के भी निर्देश जारी किए हैं। 15 अगस्त तक भरी बारिश का यह क्रम जारी रहेगा। मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना बताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के तहत 14 और 15 अगस्त को ज्यादा बरसात की चेतावनी दी है है।

