others
हाई अलर्ट : उत्तराखंड से लगे जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक से हलचल, अंडा और चिकन के परिवहन पर रोक लगाई
पिथौरागढ़/उधमसिंहनगर। उत्तराखंड से लगे उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उत्तराखंड में भी इस मामले को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है। पूरे मामले में उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के जिला अधिकारियों ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने कहा है कि रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र की तरफ से अंडा और चिकन उत्तराखंड में नहीं लाया जाएगा। इसी तरह के आदेश पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने भी जारी किए गए हैं वहां नेपाल से अंडा चिकन लाने पर पाबंदी लगा दी गई है। उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने आदेश जारी कर कहा है कि बिलासपुर से अंडा मांस का परिवहन उधम सिंह नगर जिले में नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश के विलासपुर के कुछ गांवों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पिथौरागढ़ में जिला प्रशासन ने पड़ोसी देश नेपाल से कुक्कुट पक्षी, कुक्कुट मांस और अंडों के परिवहन पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। बताया गया है कि रामपुर जिले के विलासपुर के कुछ गांवों में बर्ड फ्लू के मामले मिले हैं। इसको देखते हुए नेपाल से मांस और अंडों के परिवहन पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी ने पिथौरागढ़ के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कुक्कुट के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच कराने के निर्देश दिए हैं

