Weather
हाई अलर्ट: गौला नदी से छोड़ा गया 20700 क्यूसेक पानी, शांतिपुरी इलाके तक चेतावनी और अलर्ट जारी
एक सप्ताह पूर्व तक जहां बरसात होने से गर्मी के चलते आफत थी तो अब लगातार बरस रहा पानी आफत बनकर सामने आने लगा है। पहाड़ों में जहां लगातार बरसात के चलते कहीं जगह पुल टूट रहे हैं और सड़क बंद हैं तो मैदानी इलाकों में जलभराव हो रहा है। दूसरी और पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं जिससे उनका जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसी बरसात के चलते गोला का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया है जिससे आज उसमें 20700 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा है। पानी किया है जद शांतिपुरी तक है लिहाजा वहां तक प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
गौला नदी से सटे हुए शांतिपुरी इलाके तक लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही संवेदनशील नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
इधर पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से जहां एक और शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है तो वहीं कुसुमखेड़ा चौराहे पर जल भराव होने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व टीम के साथ मिलकर जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए पानी को डायवर्ट करने के निर्देश दिए हैं और मौके पर ही काम शुरू करवाया है।
उधर उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने टीम सहित तीन पानी व अन्य जल भराव वाले इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ जल भराव के निकासी के लिए संबंधित विभागों काम करने के निर्देश दिए।