अंतरराष्ट्रीय
Herat Blast: अफगानिस्तान में मिनी वैन में विस्फोट, 7 की मौत
काबुल, अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में शनिवार को मिनी वैन में लगा बम फट गया। इसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग जख्मी हैं। यह जानकारी तालिबान की ओर से दी गई। किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट लेता आया है। हालांकि आज पहली बार ऐसा विस्फोट हेरात में हुआ है। स्थानीय तालिबान के अधिकारी नईमुलहक हक्कानी (Naeemulhaq Haqqani) ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
पश्चिमी हेरात में तालिबानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि बम वैन के फ्यूल टैंक में लगाया गया था। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि यह जानकारी सार्वजनिक तौर पर बताने का अधिकार नहीं है। हेरात एंबुलेंस चीफ इब्राहिम मोहम्मदी ने बताया कि हमले के शिकार तीन लोगों की हालत अधिक खराब थी और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।