Weather
उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश के तमाम हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पर्वती क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जहां मुश्किलें बड़ी है तो मैदानी इलाकों में भी तमाम स्थानों पर जल भराव की स्थिति पैदा हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 21 अगस्त को राज्य के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, शेष जिलों में भी आंशिक बादलों के साथ तेज बारिश की संभावना है।