क्राइम
पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर ठग लिए सवा दो लाख, कानपुर में जन सुविधा केंद्र चला रहे थे अभियुक्त
पिथौरागढ़। साइबर ठगों ने पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को साइबर सैल की मदद कानपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पंकज बोरा पुत्र गोविन्द सिंह बोरा, निवासी- पमस्यारी डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल, में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें कहा गया कि उनके द्वारा नौकरी हेतु एक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन किया था, जिस सम्बन्ध में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें कॉल कर स्वयं को इम्पेक्ट रिक्रूटमेंट अधिकारी बताते हुए अलायंस एयर में जॉब हेतु आवेदन स्वीकार होने तथा पंतनगर एयरपोर्ट पर नौकरी हेतु चयन होना बताया। नौकरी हेतु एप्लीकेशन फीस, डॉक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन, ड्रेस कोड व जीएसटी आदि के नाम पर दो लाख,13 हजार की धनराशि की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच करने के पश्चात् साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल की जाँच के आधार पर कोतवाली डीडीहाट में धारा- 420 भा0द0वि0 व 66(D) IT Act बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से खोजबीन शुरू की।
पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त, कुलदीप कुमार पुत्र राकेश कुमार, निवासी- भुपटियापुर महुवा थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश उम्र- 25 वर्ष एवं सह अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र रेनुका प्रसाद, निवासी- नौनरी बुरजंग थाना डेरापुर जिला कानुपर, उत्तर प्रदेश उम्र- 24 वर्ष, को पकड़कर धारा- 41(क) सीपीआरसी का नोटिस तामील कराया गया। दोनों अभियुक्त वर्तमान में नौनरी भुरजुंग में जनसेवा केन्द्र चला रहे थे।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बसन्त टम्टा कोतवाली डीडीहाट,उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल- प्रभारी साइबर सैल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार डीडीहाट,सतेन्द्र सुयाल,पिथौरागढ़,विपिन ओली सर्विलांस,मनोज कुमार- सर्विलांस, व महिला कांस्टेबल गीता पवार सर्विलांस शामिल थे।