others
बाल बाल बचे हल्द्वानी नीलकंठ अस्पताल के डॉ गौरव सिंघल, धू धूकर आग का गोला बनी कार
हल्द्वानी बरेली रोड गांधी स्कूल /मोर्चरी के पास चलती कार मे अज्ञात कारणों के चलते लगी आग…मौके पर पहुचकर फायरब्रिगेड की टीम द्वारा बुझायी गयी आग …डॉक्टर सिंघल ने बताया कि कार से स्मैल आने लगी जिसके बाद अचानक धुआं उठने लगा और थोड़ी ही देर में आग भड़क उठी। और वह समय रहते बाहर आ गए साथ ही समय रहते फायर ब्रिगेड के पहुंच जाने से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

