उत्तराखण्ड
बस में चरस तस्करी, ढाई किलो चरस के साथ चालक, परिचालक गिरफ्तार
देहरादून के विकासनगर में सहसपुर थाना पुलिस ने उत्तरकाशी जिले से देहरादून आ रही निजी बस से करीब ढाई किलोग्राम चरस पकड़ी। पुलिस ने बस के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक और परिचालक ने बताया कि वह लंबे समय से बस से चरस तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बस गर्ग ट्रेवल्स, देहरादून की है। चालक ने अपना नाम विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के जीवनगढ़ निवासी नसीम और परिचालक ने अपना नाम देहरादून के भंडारी बाग निवासी तालिब बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।