उत्तराखण्ड
Happy Hug Day 2022: अपने स्पेशल वन को दूर रहते हुए भी इन प्यार भरे मैसेज़ेस से दे सकते हैं प्यार भरा हग
12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन अपने चाहने वालों और करीबियों को गले लगाते हैं लोग। लेकिन क्योंकि अभी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहींं हुआ है तो बेहतर होगा कि आप हग करें लेकिन फिजिकली नहीं बल्कि इन मैसेज़ेस के जरिए।
Happy Hug Day Wishes
1.रात दिन तू है मिरी आग़ोश में,
मैं तिरा साहिल मिरा दरिया है तू,
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते।
Happy Hug Day
2. देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में।
3. तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं,
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।
4. बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह कि जान ले जाते हो,
अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते देते हो।
5. मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
हैप्पी हग डे!
6. इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।
हैप्पी हग डे।
7. पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जाएं आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
Happy Hug Day
8. देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।
हैप्पी हग डे।
9. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहें इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।
Happy Hug Day
10. अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।साभार न्यू मीडिया।

