others
हल्द्वानी: करंट अकाउंट खोल करते थे करोड़ों का लेनदेन, छह साइबर ठग गिरफ्तार, साइबर ठगी के बड़े रैकेट का खुलासा
हल्द्वानी। शहर के मुखानी थाना स्थित ग्रामीण बैंक चौपुला चौराहा के निकट से पुलिस ने बुधवार की रात छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से काफी संख्या में आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, चेक बुक, एटीएम, फर्जी सिम आदि बरामद किए हैं।
जांच में सामने आया कि यह सभी लोग बैंकों में चालू खाता खुलवाते थे और 15 दिन के अंदर ही उसमें साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर कर उसे निकाल लेते थे। इसके अलावा कुछ चिट फंड कंपनियां भी इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करती थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी देवरिया मीर थाना देवरिया, लकी निवासी काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना लखनऊ, रोहन खान निवासी राजीव गांधी नगर थाना कैंट सदर लखनऊ, आकाश सिंह निवासी राजीव गांधी नगर थाना कैंट सदर, दीपक निवासी विक्रमादित्य मार्ग मुख्यमंत्री आवास बदरियाबाद, थाना गौतम पल्ली लखनऊ, रॉकी निवासी काशीराम कॉलोनी, बांग्ला बाजार, थाना आशियाना, लखनऊय।
इन सभी लोगों ने हल्द्वानी में फर्जी तरीके से किराए का मकान लिया था। इनका सत्यापन न कराए जाने पर पुलिस ने मकान मालिक का भी चालान किया है। मकान मालिक को चेतावनी देने के साथ ही दस हजार का चालान जमा करने के निर्देश दिए। अब पुलिस इनके सरगना की तलाश में जुटी है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि कुछ और जानकारियां सामने आई हैं। साइबर ठगी के कई मामले इसके जरिए खोले जाएंगे।

