others
हल्द्वानी : 19 लोगों को घायल करने वाला सियार रैबीज से बेहद संक्रमित, विभाग ने जारी की गाइड लाइन, जख़्मी लोग रेबीज का पूरा कोर्स करें
हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के खेड़ा और नवाड़ खेड़ा में चार दिन पहले 19 लोगों पर हमला करके उन्हें घायल करने वाला सियार रैबीज से बेहद संक्रमित पाया गया है। बरेली के आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) से सियार के विसरा की आई जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
आईवीआरआई प्रशासन ने जख्मी हुए लोगों को हरहाल में एंटी रैबीज इंजेक्शन का पूरा कोर्स कराने के लिए कहा है। इसके बाद वन विभाग ने भी इस संबंध में स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग को पत्र भेजकर इसका पालन कराने के लिए आग्रह किया है। सियार के संपर्क में आए अन्य जानवरों पर निगाह रखने के लिए पहले से सक्रिय वन विभाग ने और ज्यादा निगरानी बढ़ा दी है। टीम पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।विज्ञापनतीन अक्तूबर को ग्राम पंचायत खेड़ा और नवाड़ खेड़ा गांव के अलग-अलग स्थानों पर सियार ने लोगों पर हमला कर दिया था। इनमें से ज्यादातर सियार के पंजे और दांत लगने से घायल हुए थे, जबकि कुछ लोग सियार से बचने के लिए भागते वक्त झाड़ियों में फंसकर जख्मी हुए थे।
हमला करने वाले सियार के रैबीज संक्रमित होने की आशंका में उसके विसरा को जांच के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) और बरेली के आईवीआरआई को भेजा गया था। वहीं इसी आशंका के चलते सभी जख्मी 19 लोगों के अगले दिन एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया था। अब सोमवार को आई विसरा रिपोर्ट में सियार को हाई रैबीज से संक्रमित बताया गया है।
आईवीआरआई प्रशासन ने सभी लोगों के इंजेक्शन की चार डोज का पूरा कोर्स कराने के लिए कहा है। अन्य सियार या कोई दूसरा जानवर भी रैबीज संक्रमित न हो, इस पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर ही रही है। आईवीआरआई के निर्देशों का पालन कराने के लिए स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग को पत्र भेज दिया है। पूरे क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतने अपील की गई है।- कुंदन कुमार, डीएफओविज्ञापन