others
हल्द्वानी: श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर ऊँचापुल में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकली भव्य शोभायात्रा
हल्द्वानी। यहां हिम्मतपुर मल्ला स्थित नवनिर्मित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कल रविवार को मूर्तियां स्थापित होने के बाद सोमवार 13 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मूर्तियों को दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। इस अवसर पर यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है।
बता दें कि श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर को नवनिर्मित रूप में भव्य तरीके से बनाया गया है। नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व यहां कथा व्यास भवन चंद्र त्रिपाठी के व्यासत्व में शिव महापुराण कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। आज मूर्तियों को स्थापित होने से पूर्व भव्य शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया।

मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विगत 7 अप्रैल से यहां आयोजित किया जा रहा है। व्यास भुवन चंद्र त्रिपाठी हर दिन यहां कथा का प्रवचन कर रहे हैं जिसे सुनने आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 7 अप्रैल को ही कलश यात्रा के बाद गणेश पूजा पंचांग पूजन पाठ एवं जप के साथ कथा प्रवचन का शुभारंभ हुआ।







सोमवार 14 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1:00 से महा भोग भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति सचिव डॉ. डीडी कोठारी ने यह जानकारी दी।

