others
हल्द्वानी, शर्मशार: तीसरी कक्षा की बच्ची से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार, रोते हुए पहुंची घर
हल्द्वानी में एक घर के पास खेल रही बच्ची से अधेड़ ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी फाइनेंस कर्मी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उनकी आठ साल की बेटी कक्षा तीसरी की छात्रा है। बीते रविवार को बेटी पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। आरोप है कि इस बीच 58 वर्षीय नवनीत गोयल वहां पहुंचा और बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा। वह उसे गलत तरीके से छू रहा था। घटना से डरी-सहमी बच्ची रोते हुए घर पहुंची।विज्ञापनपरिजनों ने रोने का कारण पूछा तो उसने आरोपी की गलत हरकतों के बारे में बताया। इस पर पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी। पुलिस ने आननफानन मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी फाइनेंस कंपनी में काम करता है। आरोपी पूर्व में भी छेड़छाड़ की घटना कर चुका है।

