others
दुःखद: भीमताल बस हादसे में घायल हल्द्वानी निवासी भूमिका नहीं रही
भीमताल में 25 दिसंबर के बस हादसे मे गंभीर रुप से घायल भूमिका केसरवानी की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक कुल मिलाकर भीमताल बस हादसे मे मृतकों की संख्या 6 पहुंच गई है। भूमिका को एयर लिफ्ट के माध्यम से 26 दिसंबर को एम्स भेजा गया था।
धान मिल हल्द्वानी निवासी भूमिका का अंतिम संस्कार कल रविवार को मुक्तिधाम में किया गया।